प्रयास


१  आपकी उपस्थिति का अहसास आपकी उपस्थिति में हो.
२  आपकी उपस्थिति का अहसास आपकी अनुपस्थिति में हो.
३  आपकी अनुपस्थिति का अहसास आपकी उपस्थिति में हो.
४  आपकी अनुपस्थिति का अहसास आपकी अनुपस्थिति में हो.

ये सारे अहसास अछे कार्यो के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण से लिए जाये तो,
१ उपस्थिति का अहसास उपस्थिति में होना मतलब आप कम से कम अच्छा काम तो कर रहे है, साथ ही साथ वह लोगो के नज़र में भी आ रहा है, और यदि नज़र आना आपका उदेश्य नही है तो बहुत अच्छी बात है
२ मेरे अनुसार ये चारो में से सबसे अच्छी स्थिति है, मतलब आप खुद के द्वारा किये गए कार्यो का प्रचार नही चाहते
३ यह सबसे ख़राब स्थिति है, मतलब आपका उस स्थान पर रहना किसी को खल रहा है.
४ इसके दो मतलब हो सकते है, आपकी अनुपस्थिति कोई खुश भी हो सकता है और आपकी कमी किसी को खल भी सकती है

मुझे प्रयास इस बात का करना है, स्थिति क्रमांक २ को मई जिन्दगी में जल्द से जल्द हासिल कर सकू
और इसमें मुझे आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है.

आपके आशीर्वाद का प्यासा
समकित छाजेड़