जब किसी दिन काम वाली बाई ना आये

एक संदेशा चौंका जाए ,नींद आँखों से ऐसे भगा जाए                                                                  

जब किसी दिन काम वाली न आये......

मूवी ,शौप्पिंग और मस्ती के अरमान सारे पानी में  बह जाए
पति के साथ लौंग ड्राइव जाने  के सपने अधूरे  ही रह जाए
केंडल लाइट डिनर से मैन्यु घूम कर दाल चावल पर आ जाए

जब किसी दिन काम वाली न आये........
पूरे महीने की भड़ास पति को हेल्प न करने में निकल जाए
बच्चो पर गुस्सा उनकी  बिखरी किताबें , जूते देख उतर जाए
काम देख देख कुछ समझ न आये ,हालत खराब होती जाए

जब किसी दिन काम वाली न आये .......

रोमांस की ऐसी तैसी कर पति को केवल ब्रेड,बट्टर  खिलाये
बच्चो को भी  दुलार कर ,मुनहार कर मैग्गी खाने को मनाये
जींस  टॉप  से औकात नाइटी पर  एप्रन  बाँधने पर आ जाए

जब किसी दिन काम  वाली न आये .......

  उस इंसान की खैर नहीं जो बाहर दरवाज़े पर बैल कर जाए
  फ़ोन उठाया भी तोह वक़्त बस बाई को कोसने में निकल जाए
  हमसे ज्यादा कौन है दुखी इस  दुनिया में यह  सब को जतलाये

जब किसी दिन काम वाली न आये ........

  हस्ती घर की महारानी और राजरानी से नौकरानी पर आ जाए
  सारी अदाएं बर्तन, सफाई वाली की झाड़ू में सिमट आये
  वो हर काम के पैसे ले छूटी कर घर बैठी ऐश फरमाए
  हम सारे काम करके भी दो शब्द शाबाशी के भी न पाए

जब किसी दिन काम  वाली न आये......

थकावट से चूर बदन से हर पल आह सी निकलती जाए
खुद से ही लडती खुद से ही जूझती दिल में बाई को कोसती जाए
कल लुंगी खबर ,कर दूंगी छूटी ये खुद से वाएदा करती जाए

जब किसी दिन काम वाली न आये ......

कल आ जाए बाई ये सोच कर रात भर प्रार्थना करती जाए
सुबह उसके आने पैर गुस्सा भूल उससे खूब खिलाये खूब पिलाए
कल तक जो कोसती थी जुबां आज वो मिश्री सी घुल घुल जाए

जब अगले दिन काम वाली आ जाए .

मुल्क कब का आगे निकल गया यारों

फिर कोई पत्ता पेड़ से झड़ गया यारों
कौनसा फर्क किसी को पड़ गया यारों

नौकरानी को तनख्वाह कम क्या मिली
"अंकल सैम"हम से उखड़ गया यारों

इस बाजू पाकिस्तान क्या कम था?जो
आज चीन उस बाजू से चढ़ गया यारों

वो अनाज जो किसान ने ही उगाया था
वो उसी की आस में भूखों मर गया यारों

जो भीतर रखा उसे सियासी चूहे खा गए
जो बाहर था वो बारिश में सड़ गया यारों

रोटी न दी,सरकार ने"रोटी की गारंटी" दी
पेट पिचक के तब तक सिकुड़ गया यारों

"देश की माँ"किस कदर परेशान हो गयी
जब "पप्पू"इम्तिहान में पिछड़ गया यारों

"टोपी वाला"भी अजब फितरत का निकला
जिसके कंधे पे बैठा,उसीसे लड़ गया यारों

गायों को कटने से बचाने की फुर्सत किसे?
मुल्क "गे" रक्षा के लिए झगड़ गया यारों

हुकूमत तो "दामाद"का सूट सजाती रही
यहाँ वतन का पायजामा उधड़ गया यारों

शहीदों की बरसी पे सन्नाटा पसरा रहा वहाँ
वतन"सनी लियोन"के शो में उमड़ गया यारों

सियासत के मेले में इस कदर भीड़-भाड़ थी
"आप"का लोकपाल उनसे बिछड़ गया यारों

"हाथ"ने थाम लिया कसके,चने का झाड़
"आप"सा कोई "झाड़ू"लेके चढ़ गया यारो

ज़िक्र "निर्भया"का जब भी कहीं भी हुआ
"गाफ़िल"शर्म से ज़मीं में गड़ गया यारों

मैं पुरानी बातों पे अभी भी अटका हूँ यहाँ
मुल्क सब छोड़,कब का आगे बढ़ गया यारों...

शंकेश्वर के ४दिन

१८/१२/२०१३  को मैं अपने परिवारजनों दादा, दादी, चाची, भैया लब्धि , समृद्धि और वंदन के साथ शंखेश्वर के लिए निकला हूँ। हमारे साथ दादी के भैया भाभी भी है।
१९ को सबेरे हम विरामगाँव पहुचे वहां गुजरात की राज्य परिवहन के कारण बहुत असुविधा हुई।
पर हम शंखेश्वर पहुच गए।
वहा साध्वी श्री हंसकीर्ति महाराज की ३००वीं(१००+१००+१००) के परना निमित्त पंचान्हिका महोत्सव था।
महोत्सव में आनंद बढ़िया आया। ४दिन मज़े में बीत गए आज हम वापस घर जा रहे है।

अरविन्द भाई से एक दिल्ली वाले भाई की मांग

Dear अरविंद केजरीवाल जी, इस ठंड के मौसम में आम आदमी का बिजली बिल तो वैसे ही कम आता है। इस ठंड के मौसम में हफ्ते में 2-3 दिन नहाने के कारण पानी भी कम खर्च होता है तो 700 लिटर पानी का क्या अचार डालें ....! अगर आप आम आदमी को कुछ देना ही चाहते हैं तो ‪#‎ Dhoom3‬की महंगी टिकट कम कीमतों में दिलवा दिजिए ताकि इस ठंड के मौसम में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देख सकें - एक गरीब प्रेमी

प्यार

यह प्यार है .....

एक छोटी लड़की पूरी लगन से पिताजी के सिर की मालिश करती है और उन्हें अपनत्व का अहसास होता है !!

यह प्यार है ,

एक पत्नी पति के लिए चाय बनाती है और उससे पहले एक घूंट पी लेती है ताकि पति को चाय का taste अच्छा लगे !!

यह प्यार है ...

एक माँ अपने बेटे  को केक का सबसे अच्छा टुकड़ा देती है.

यह प्यार है ....

एक दोस्त अपने दोस्त को  फिसलन पे सड़क पर कस कर उसका हाथ पकड़ता है. ताकि वह गिरने से बच जाये !!

यह प्यार है ....

एक भाई अपनी बहन  को msg भेजता है और पूछता है की " वह घर पहुची की नहीं ????

प्यार सिर्फ एक लड़का एक लड़की का  हाथ  पकड़ कर पूरा शहर घुमाता  है इसी का नाम नही !!
प्यार तो आप अपने दोस्त को एक छोटा सा msg भेजते है सिर्फ इसलिए की उसे पढ़ कर उसके चेहरे पे छोटी सी एक मुस्कान आये !!
दोस्तों
प्यार तो वास्तव में एक दुसरे की देखभाल करने का नाम है  !!

आप के पाप

कितना सच है और कितना गलत ये हमें खुद निर्णय लेना है।

सबूत सहित 25 से अधिक कडवे सच - "आप" और देशद्रोह

ये सही है कि अंध-भक्ति सही नहीं है, फिर चाहे ये अंध-भक्ति नरेन्द्र-मोदी जी की हो, केजरीवाल जी की हो या सोनिया जी की | यदि आप पढ़े-लिखे समाज के एक जिम्मेदार व्यक्ति है, तब सच्चाई को जानने का आपका कर्त्तव्य भी है और अधिकार भी | लेकिन यदि सूचनाओ के रहते कोई सच्चाई से अपनी आँखें मूड ले, तब दोष किसका ?कहते है कि "सब कुछ गवां के होश में आये तो क्या किया" | इससे पहले आप अपनी नजरो में गिर जाए, आपको अपने आप पर, अपनी जानकारी और कर्मो पर शर्मिंदगी उठानी पड़े, शायद पश्चाताप का समय भी न मिले .. अच्छा है आप सच्चाई को जाने | हम आपके सामने कुछ तत्थ्य रख रख रहे है, इनको मानना या न मानना आपका अधिकार है |

1. भारतीय आर्मी के दो जवान के सर पाकिस्तानी सैनिको ने काट दिए, लघभग सभी पार्टियों ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई न कोई बयान दिया था | लेकिन केजरीवाल जी का कहना है कि "पाकिस्तान से जंग नही होनी चाहिए ।" कहीं ये मुस्लिम तुष्टीकरण तो नहीं है ? अपने देश के सैनिको के सम्मान की रक्षा में असमर्थता, कायरता ?लिंक देखिये -http://timesofindia.indiatimes.com/india/Pak-army-act-unpardonable-but-war-is-undesirable-Kejriwal/articleshow/18049289.cms

2. "अफजल गुरु की फांसी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बदनामी हुई है ।" - मुस्लिम तुष्टीकरण एवं देशद्रोह ?क्योंकि काफी मुस्लिमों ने अफज़ल की फांसी का विरोध किया थालिंक देखिये-http://hindi.yahoo.com/national-10191838-111003850.html

3. "भारतीय आर्मी कश्मीरी लोगो को मारती है |" - मुस्लिम तुष्टीकरण एवं देशद्रोह ?लिंक देखियेhttp://www.greaterkashmir.com/news/2013/Mar/6/army-responsible-for-killing-of-kashmiris-prashant-bhushan-41.aspइनका कहना है - कश्मीर में मुस्लिम चाहते है कि कश्मीर को भारत से अलग कर दिया जाये इसलिए कश्मीर को अलग कर के भारत का एक टुकड़ा और कर दिया जाए |

4. हिन्दू आतंकवाद आज चरम पर है - मुस्लिम तुष्टीकरण ?लिंक देखिये-http://hindi.yahoo.com/national-10191838-111003850.htmlक्या आज तक किसी पार्टी ने यह कहा है कि मुस्लिम आतंकवाद आज चरम पर है ?

5. "कश्मीर को भारत से अलग कर दिया जाये" - मुस्लिम तुष्टीकरण एवं देशद्रोह ?लिंक देखिये-http://www.youtube.com/watch?v=QQom1xy8kUMकश्मीर में मुस्लिम चाहते है कि कश्मीर को भारत से अलग कर दिया जाये |

6. बुखारी ने कहा अन्ना के आन्दोलन* से वन्दे मातरम बंद कर दीजिये क्यूंकि मुस्लिमों में वन्दे मातरम नही बोला जाता है, केजरीवाल ने बंद किया वन्दे मातरम और बाद में इसी बुखारी के पास मिलने भी गये | - मुस्लिम तुष्टीकरण एवं देशद्रोह ?लिंक देखिये-http://www.youtube.com/watch?v=2wyufhKIyesक्या ऐसे लोगो का समर्थन लेना जरुरी था केजरीवाल को ?

7. "आप" पार्टी की साईट पर एक खास कॉलम बनाया गया "Muslim Issus" - मुस्लिम तुष्टीकरण ?लिंक देखिये-http://www.aamaadmiparty.org/meettheteam.aspxक्या हिन्दुओ की कोई समस्या नही होती है, क्या मुस्लिमों की ही आज देश में समस्या हैं ?

8. बुखारी की जामा मस्जिद पर 4 करोड़ का बिजली का बिल कई सालो से बकाया है पर न कांग्रेस कुछ कहती है न हमारे केजरीवाल जी - मुस्लिम तुष्टीकरण ?लिंक देखिये-http://www.indianexpress.com/news/jama-masjid-runs-up-rs-4cr-power-bill-spat-over-dues-has-area-in-dark/1007397/जबकि केजरीवाल बिजली बिल के खिलाफ इतने दिनों से बैठे है जिसे वो अनशन कहते हैं |

9. अकबरुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया कि हम 100 करोड़ हिन्दुओ को खत्म कर देंगे और श्री राम को गलियां दी पर केजरीवाल का कोई बयान ओवेसी के खिलाफ नही आया बल्कि उन्होंने सुदर्शन न्यूज़ को ही खबर ना दिखाने की नसीहत दे डाली - मुस्लिम तुष्टीकरण ?सुनिए रोंगटे खड़े कर देने वाले हिन्दू के खिलाफ इस विडियो को-https://www.youtube.com/watch?v=BXFFR8NXG1Eलिंक देखिये-http://www.youtube.com/watch?v=HiyRCEDjLBsकेजरीवाल भक्त कहते हैं कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल को कोई कॉल नही किया गया है तो केजरीवाल ने ओवैसी का कहीं विरोध क्यूँ नही किया है, किसी भी मीडिया में ओवैसी के खिलाफ केजरीवाल का कोई बयान नही आया है |

10. "कांग्रेस के हिन्दू विरोधी बिल का समर्थन" - मुस्लिम तुष्टीकरणजानिए इस रोंगटे खड़े कर देने वाले हिन्दू के खिलाफ बिल को-http://www.youtube.com/watch?v=vK9CkyVXi90http%3A%2F%2Fwww.youtube.com%2Fwatch%3Fv%3DDa1dtkeikewकेजरीवाल की साथी साजिया इल्मी का tweet देखियेलिंक देखिये-https://twitter.com/shaziailmi/status/156335195665072129केजरीवाल भक्त कहते हैं, हम इस बिल का समर्थन नही करते हैं तो फिर आपने अभी तक ऐसे हिन्दू विरोधी बिल के खिलाफ मीडिया में कोई बयान क्यूँ नही दिया है |

11. अरविन्द केजरीवाल की संस्था को फोर्ड फाउंडेशन से पैसे मिले -लिंक देखिये-http://www.ibtl.in/news/exclusive/1162/arvind-kejriwal-and-manish-sisodia--has-received-400-000-dollars-from-the-ford-foundation-in-the-last-three-years---arundhati-royजिसका पेट विदेशी पालते हों वो देश के बारे में भला सोचेगा कैसे ?

12. जनता के पेसे से केजरीवाल एश कर रहे हैं, देखिये इस बिल कोलिंक देखिये-http://www.bhaskar.com/article/NAT-india-against-corruption-movement-complete-fund-and-expenditure-details-3836280-PHO.html?seq=4&HT1=%3FBIG-PIC%3Dhttp://www.bhaskar.com/article/NAT-india-against-corruption-movement-complete-fund-and-expenditure-details-3836280-PHO.html?seq=5&HT1=%3FBIG-PIC%3D

13. अरविन्द केजरीवाल से प्रश्न पूछो और पिटाई खाओ ! इनसे कोई सवाल करे तो समर्थक उसको पीट देते हैं |लिंक देखिये-http://www.punjabkesari.in/news/केजरीवाल-से-सवाल-पूछना-पड़ा-मंहगा-114388

14. केजरीवाल पर घोटाले का तथ्य छुपाने का आरोपलिंक देखिये-http://www.samaylive.com/nation-news-in-hindi/174062/yp-singh-slam-kejriwal-for-hiding-land-scam.html

15. कांग्रेस ने अपने विरोध को रोकने के लिए और अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर 100 करोड का खर्चा किया है पर केजरीवाल टीम ने खुलासा किया कि बीजेपी ने 100 करोड़ का खर्चा किया है |लिंक देखीये-http://www.governancenow.com/gov-next/egov/congress-plans-rs-100-crore-social-media-war-chest

16. केजरीवाल की साथी अंजलि दमानिया के घोटाले का पूरा लेखा झोका !लिंक देखिये-http://www.dnaindia.com/pune/report_activist-anjali-damania-a-land-shark-too_1746829

17. कुमार विश्वास 'ब्रह्मा विष्णु महेश' का मजाक उड़ाते हुए - क्या कभी कुमार ने अलाह या इसाइयत पर ऐसा कुछ बोला है ?लिंक देखिये-http://www.youtube.com/watch?v=CvANmaShh2U

18. जिस दिन केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ खुलासा किया था उसके अगले ही दिन ABP न्यूज़ चैनल उन किसानो के घर गया था और वहां जाकर पता चला कि गडकरी ने उनकी जमीन नही हडपी है और आज भी वो वहां खेती कर रहे हैं |लिंक देखिये:-http://www.youtube.com/watch?v=2aYX2Ik5tgkhttp%3A%2F%2Fwww.youtube.com%2Fwatch%3Fv%3DHtGHcUjJlagअब समझ आया कि केजरीवाल केवल खुलासे ही क्यूं करते हैं कोर्ट क्यूँ नही जाते हैं क्यूंकि वहां तो इनके खुलासे चलेंगे नही अभी से झूट बोलता है राजनीति में आया तो न जाने क्या क्या करेगा?

19. केजरीवाल टीम का पाकिस्तानी प्रेम - फेसबुक पर लिखते हैं "I love Pak"लिंक देखिये-http://www.bhaskar.com/article/TOW-i-love-my-pakista-status-deleted-by-facebook-4178960-NOR.htmlकहता है .... " हमारे पास अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन ये कैसी अभिव्यक्ति की हम आई लव पाकिस्तान तक नहीं लिख सकते। मैंने यह स्टेट्स सिर्फ इसलिए लिखा था क्योंकि मैं दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों की ख्वाहिश रखता हूं।"जरा हरामखोरी की हद तो देखो !!! आए दिन हमारे जवानों, देश में आतंवाद जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लिप्त पाकिस्तान के साथ ये देश द्रोही बेहतर सम्बन्ध बनाने की ख्वाइश रखते हैं |

20. केजरीवाल को यह चुनौती दी थी की अगर उनकी टीम में हिम्मत है तो वे जंतर मंतर में होने वाले debate में शामिल हों और मेरे तथा अन्य सदस्यों के सवालों का जवाब दें। परन्तु टीम केजरीवाल का कोई भी सदस्य चर्चा में शामिल नहीं हुआलिंक देखिये-http://www.youtube.com/watch?v=XPJsKzWxbKw&list=UU1tnj_v8Sn-hWERFvqSjBWQ&index=9सभी पार्टी से सवाल पूछते रहते हैं और इनसे कोई सवाल करे तो भाग जाते हैं |

21. प्रशांत भूसण हिमाचल प्रदेश के जमीन घोलते में फसे हुए हैं |लिंक देखिये-http://ibnlive.in.com/news/himachal-pradesh-probe-begins-into-prashant-bhushans-land-deal/376046-3-254.htmlखुद की पार्टी में घोटाले हैं और लोगो से सवाल पूछते हैं |

22. प्रशांत भूसण जज को 4 करोड़ की घुस देते हैं |लिंक देखिये-http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2011-04-17/india/29427409_1_forensic-experts-corruption-spectrum-scamखुद की पार्टी में चोर हैं और पार्टी में चोर बता रहे हैं |

23. शांति भूसन का 1.3 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी में पकड़े गए और 27 लाख का जुरमाना भरा |लिंक देखिये-http://www.ndtv.com/article/india/team-anna-s-shanti-bhushan-found-guilty-of-evading-1-3-crores-of-property-taxes-164319खुद की पार्टी में चोर हैं और पार्टी में चोर बता रहे हैं |

24. शांति भूसण ने बैंगलोर में धमाके करने वाले आंतकवादी अब्दुल नससे मदनी को बचाया था ? इस आतंकवादी ने कितने ही बेगुनाहों की हत्या कर दी थी? क्या शांति भूसन का मदनी को अपने मित्र के नाते सजा से बचाना सही है?लिंक देखिये-http://www.indianexpress.com/news/madani-may-pose-major-threat-if-released-ktaka-govt/783526खुद देशद्रोही को बचाते हैं |

25. शांति भूसण नॉएडा व इलाहबाद के जमींन घोटाले में फंसे और आरोप सिद्ध भी हो चुके हैं |लिंक देखिये-http://www.youtube.com/watch?v=xRPmTOtFln8एक चोर पार्टी दूसरी पार्टी में चोर देख रही है |

26. शांति भुसण का आतंकवादी शौकत हुसैन गुरु जिसने 2001 में संसद पर आतंकी हमले किये थे उसको बचाना सही था ?लिंक देखिये-http://www.indlawnews.com/Newsdisplay.aspx?5b7510bd-868e-4a1b-ad58-386ec7aeb7fd

28. शांति भूसण का मुंबई में 1993 में हुए बम धमाको में आरोपी आतंकवादियों को बचाना सही था ?लिंक देखिये-http://news.google.co.nz/newspapers?id=luIVAAAAIBAJ&sjid=kRMEAAAAIBAJ&pg=2103%2C2936835

29 कश्मीर दंगो, असम दंगो, सिख दंगो, अभी हाल ही मे हुए पश्चिम बंगाल दंगो, बंगलादेश दंगो, रामसेतु मुद्दे पर ये कुछ नहीं कहते | सरकार द्वारा हिन्दू विरोध पर कुछ नही कहते, लेकिन गुजरात दंगो में मुस्लिम पर इतनी चिंता ? ( जबकि नरेंद्र मोदी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है )लिंक देखिये-http://www.youtube.com/watch?v=gnNyH401nQcअब भी कोई व्यक्ति इस पार्टी के साथ है, तो क्या वो देश-द्रोही, हिन्दू विरोधी और जीता जागता मूर्ख नहीं है ? निर्णय आप स्वं कीजिये | कहीं आपका ध्यान "आप", केजरीवाल टीम और देशद्रोही गतिविधियों से हटकर, क्रमांक पर तो नहीं है ? यदि ऐसा है, तब मान लीजिये कि आप अपने साथ धोखा कर रहे है .. आपको देश की नहीं, क्रमांक की चिंता अधिक है.
...

कोर्ट मार्शल - पर किसका

"कोर्ट मार्शल"

आर्मी कोर्ट रूम में आज एक
केस अनोखा अड़ा था
छाती तान अफसरों के आगे
फौजी बलवान खड़ा था

बिन हुक्म बलवान तूने ये
कदम कैसे उठा लिया
किससे पूछ उस रात तू
दुश्मन की सीमा में जा लिया

बलवान बोला सर जी! ये बताओ
कि वो किस से पूछ के आये थे
सोये फौजियों के सिर काटने का
फरमान कोन से बाप से लाये थे

बलवान का जवाब में सवाल दागना
अफसरों को पसंद नही आया
और बीच वाले अफसर ने लिखने
के लिए जल्दी से पेन उठाया

एक बोला बलवान हमें ऊपर
जवाब देना है और तेरे काटे हुए
सिर का पूरा हिसाब देना है

तेरी इस करतूत ने हमारी नाक कटवा दी
अंतरास्ट्रीय बिरादरी में तूने थू थू करवा दी

बलवान खून का कड़वा घूंट पी के रह गया
आँख में आया आंसू भीतर को ही बह गया

बोला साहब जी! अगर कोई
आपकी माँ की इज्जत लूटता हो
आपकी बहन बेटी या पत्नी को
सरेआम मारता कूटता हो

तो आप पहले अपने बाप का
हुकमनामा लाओगे ?
या फिर अपने घर की लुटती
इज्जत खुद बचाओगे?

अफसर नीचे झाँकने लगा
एक ही जगह पर ताकने लगा

बलवान बोला साहब जी गाँव का
ग्वार हूँ बस इतना जानता हूँ
कौन कहाँ है देश का दुश्मन सरहद
पे खड़ा खड़ा पहचानता हूँ

सीधा सा आदमी हूँ साहब !
मै कोई आंधी नहीं हूँ
थप्पड़ खा गाल आगे कर दूँ
मै वो गांधी नहीं हूँ

अगर सरहद पे खड़े होकर गोली
न चलाने की मुनादी है
तो फिर साहब जी ! माफ़ करना
ये काहे की आजादी है

सुनों साहब जी ! सरहद पे
जब जब भी छिड़ी लडाई है
भारत माँ दुश्मन से नही आप
जैसों से हारती आई है

वोटों की राजनीति साहब जी
लोकतंत्र का मैल है
और भारतीय सेना इस राजनीति
की रखैल है

ये क्या हुकम देंगे हमें जो
खुद ही भिखारी हैं
किन्नर है सारे के सारे न कोई
नर है न नारी है

ज्यादा कुछ कहूँ तो साहब जी
दोनों हाथ जोड़ के माफ़ी है
दुश्मन का पेशाब निकालने को
तो हमारी आँख ही काफी है

और साहब जी एक बात बताओ
वर्तमान से थोडा सा पीछे जाओ

कारगिल में जब मैंने अपना पंजाब
वाला यार जसवंत खोया था
आप गवाह हो साहब जी उस वक्त
मै बिल्कुल भी नहीं रोया था

खुद उसके शरीर को उसके गाँव
जाकर मै उतार कर आया था
उसके दोनों बच्चों के सिर साहब जी
मै पुचकार कर आया था

पर उस दिन रोया मै जब उसकी
घरवाली होंसला छोड़ती दिखी
और लघु सचिवालय में वो चपरासी
के हाथ पांव जोड़ती दिखी

आग लग गयी साहब जी दिल
किया कि सबके छक्के छुड़ा दूँ
चपरासी और उस चरित्रहीन
अफसर को मै गोली से उड़ा दूँ

एक लाख की आस में भाभी
आज भी धक्के खाती है
दो मासूमो की चमड़ी धूप में
यूँही झुलसी जाती है

और साहब जी ! शहीद जोगिन्दर
को तो नहीं भूले होंगे आप
घर में जवान बहन थी जिसकी
और अँधा था जिसका बाप

अब बाप हर रोज लड़की को
कमरे में बंद करके आता है
और स्टेशन पर एक रूपये के
लिए जोर से चिल्लाता है

पता नही कितने जोगिन्दर जसवंत
यूँ अपनी जान गवांते हैं
और उनके परिजन मासूम बच्चे
यूँ दर दर की ठोकरें खाते हैं..

भरे गले से तीसरा अफसर बोला
बात को और ज्यादा न बढाओ
उस रात क्या- क्या हुआ था बस
यही अपनी सफाई में बताओ

भरी आँखों से हँसते हुए बलवान
बोलने लगा
उसका हर बोल सबके कलेजों
को छोलने लगा

साहब जी ! उस हमले की रात
हमने सन्देश भेजे लगातार सात

हर बार की तरह कोई जवाब नही आया
दो जवान मारे गए पर कोई हिसाब नही आया

चौंकी पे जमे जवान लगातार
गोलीबारी में मारे जा रहे थे
और हम दुश्मन से नहीं अपने
हेडक्वार्टर से हारे जा रहे थे

फिर दुश्मन के हाथ में कटार देख
मेरा सिर चकरा गया
गुरमेल का कटा हुआ सिर जब
दुश्मन के हाथ में आ गया

फेंक दिया ट्रांसमीटर मैंने और
कुछ भी सूझ नहीं आई थी
बिन आदेश के पहली मर्तबा सर !
मैंने बन्दूक उठाई थी

गुरमेल का सिर लिए दुश्मन
रेखा पार कर गया
पीछे पीछे मै भी अपने पांव
उसकी धरती पे धर गया

पर वापिस हार का मुँह देख के
न आया हूँ
वो एक काट कर ले गए थे
मै दो काटकर लाया हूँ

इस ब्यान का कोर्ट में न जाने
कैसा असर गया
पूरे ही कमरे में एक सन्नाटा
सा पसर गया
पूरे का पूरा माहौल बस एक ही
सवाल में खो रहा था
कि कोर्ट मार्शल फौजी का था
या पूरे देश का हो रहा था ?

सैनिक और आजादी

20 डिग्री में हमें ठंड लगनें लगती है..

16 डिग्री में हम गर्म कपड़े पहनते हैं..

12 डिग्री में हम मफलर आदी लगाते हैं..

8 डिग्री में हम उसके बाद भी कापनें लगते हैं.

4/5 डिग्री में रजाई से बाहर नहीं निकलते..

1/2 डिग्री में घरों में अलाव जलनें लगते हैं..

0 डिग्री पर पानीं जम जाता है..

-1/2 डिग्री पर हमारी जबान लड़खड़ानें लगती है..

-5/8 डिग्री पर ...

-10/12 डिग्री पर...

-15/18 डिग्री पर सोचिये...

-20 डिग्री पर

सियाचीन में भारतीय सैनिक भारत की सीमाओं की रक्षा करते हैं....

पूरी मुस्तैदी के साथ 7-12 किलों की बंदूक और करीब 20 किलो की रसद अपनें कंधों पर उठाये... घुटनें तक बर्फ में -

ताकी हम अपनीं स्वतंत्रता का आनंद उठा सकें ! ताकी हम अपनें परिवारों के साथ क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकें.!! ताकी हमारे बच्चे शांती के साथ स्कूल जा सके...

सूर्य की दुरी और हनुमान चालीसा

आज से हजारो साल पहले हनुमान चालिसा ने एक श्लोक मेँ पृथ्वी से
सूर्य तक कि दुरी बतादी थीँ ।
" युग सहस्त्र योजन पर भानु ।
लीजो ताहीँ मधुर फ़ल जानू ।। "
युग = 12000
सहस्त्र = 1000
1 योजन = 8 मील
युग x सहस्त्र x योजन
12000 x 1000 x 8 मील
1 मील = 1.6 K.M
तो 96000000 मील = 96000000 x 1.6 किलो मीटर =
1536000000
( EXACTLY NASA की ख़ोज )
जय हनुमानजी महाराज

गर्व से कहिये ***जय श्री राम***

मोदी विरोधियो के तर्क

Recently, India's most well-known film script-writer Salim Khan (actor Salmaan Khan's father) has said to a senior journalist in an interview: "Does anyone remember who the chief minister of Maharashtra was during the Mumbai riots which were no less deadly than the Gujarat riots of 2002?

Does anyone recall the name of the chief minister of UP during Malliana and Meerut riots or that of the Bihar CM when the Bhagalpur or Jamshedpur riots under Congress regimes took place?

Do we hear names of earlier chief ministers of Gujarat under whose charge, hundreds of riots took place in post-Independence India?

Does anyone remember who was in-charge of Delhi's security when
the 1984 massacre of Sikhs took place in the capital of India?

How come Narendra Modi has been singled out as the Devil Incarnate as if he personally carried out all the killings during the
riots of 2002?"

No speck of doubt about what Salim Khan has said.

When one says Gujarat's agriculture growth is 10-11% since whole last decade
The other says 2002 Riots!

When one says he made the Asia's biggest solar plant,
The other says 2002 Riots!

When one says Gujarat is the only state in the whole of India to provide 24*7 and 365 days electricity to almost all of its 18,000
villages,
The other says 2002 Riots!

When one says - World Bank's statement of 2011 said, Gujarat roads are equivalent to international standards,
The other says 2002 Riots!

When one says Gujarat is the first State in country to have "high speed wireless Broadband service in its all 18,000 villages,
The other says 2002 Riots!

When one says Forbes Magazine rated Ahmadabad as the fastest
growing city in India and 3rd in the world,
The other says 2002 Riots!

When one says Gujarat Tourism is growing faster than ever before,
The other says 2002 Riots!

When one says according to central govt's Labour Bureau's report, Gujarat has the lowest unemployment rate in country,
The other says 2002 Riots!

When Narendra Modi is being chosen as the best current Indian leader in
almost all surveys & polls again and again
The other says 2002 Riots!

When one says 2003-2013 are the only 10 straight years in Gujarat history which are totally riot-free,
The other STILL says 2002 Riots!

But when we remind them about riots which occurred during Congress and in Communist Party rule :

1947
Bengal....5,000 to 10,000 dead ...CONGRESS RULE.

1967
Ranchi....200 DEAD..........CONGRESS RULE.

1969
Ahmedabad...512 DEAD........CONGRESS RULE.

1970
Bhiwandi....80 DEAD.............CONGRESS RULE.

1979
Jamshedpur..125 DEAD......CPIM RULE (COMMUNIST PARTY)

1980
Moradabad...2,000 DEAD...CONGRESS RULE.

1983
Nellie Assam.....5,000 DEAD...CONGRESS RULE.

1984
anti-Sikh Delhi...2,733 DEAD...CONGRESS RULE

1984
Bhiwandi....146 DEAD....CONGRESS RULE

1985
Gujarat.....300 DEAD..CONGRESS RULE

1986
Ahmedabad......59 DEAD.....CONGRESS RULE

1987
Meerut....81 DEAD...CONGRESS RULE

1989
Bhagalpur......1,070 DEAD......CONGRESS RULE

1990
Hyderabad......300 PLUS DEAD....CONGRESS RULE

1992
Mumbai....900 TO 2000 DEAD....CONGRESS RULE

1992
Aligarh....176 DEAD.....CONGRESS RULE

1992
Surat.......175 DEAD.....CONGRESS RULE

they become totally deaf ..................because they have no answer.

Congress is a government of hypocrites.

The youth of India says:............

We are not interested in 2002, We are interested in 2022

Please share it to as many you can

जरुरत

क्या सच में पढना जरुरी है?
और हा तो नैतिक पढाई या शेक्षणिक?
जिताने वाली या दुसरो को हराने वाली?
खुद को आगे करने वाली या दुसरो को पछाड़ने ने वाली?

क्या सच में पढाई जरुरी है??

बिकाऊ कौन?

यदि आपमें से कोई एसा होगा जो भारत के विकास के लिए या भारत के राजनेता को भ्रष्टाचार के लिए कोसता नही है तो ये चिठ्ठा आपके लिए नही है, पर यदि आप एसा करते है तो फिर आप आम इन्सान है,

पर आपको भ्रष्टाचार को कोसने का कोई अधिकार नही है क्युकी भारत में सबसे ज्यादा बिकाऊ और भ्रष्ट यहां की  जनता है आम आदमी है जो बिना मोलभाव के बिक जाता है, दारू की सिर्फ एक बोतल काफी है जिसे खरीदने के लिए।

बेवकूफ कौन

आज सभी राजनैतिक दल सुचना के कानून के विरोध में एक साथ खड़े हो गए है। उन्हें सुचना के अधिकार के अंतर्गत लाना चाहिए या नही यह तो कठिन प्रश्न है।पर एक अपराधी को चुनाव लड़ने से रोकना भी गलत है?

भारत के लिए एक उभरता हुआ नकारात्मक पहलू यह का लोकतंत्र है क्युकी इसमें हमने  जनता को सारी ताकत दे रखी है जोकि बेवकूफ है। जो चाहती है की उसके घर की बहु बेटी का बलात्कार हो, अगर उसके घर किसी की हत्या नही हो तो उसे चैन की नींद नही आएगी।

अगर मै गलत होता तो आज किसी राजनैतिक दल की सर्वोच्य न्यायालय के निर्णय के विरोध करने की हिम्मत नही होती जिसमे उन्होंने सिर्फ बलात्कारी और हत्यारे को चुनाव लड़ने से रोक है, या फिर जनता उन राजनैतिक दलों को सबक सिखा देगी।

अब जनता को चुनना है की बेवकूफ कौन है।

जवान बिना ज़िन्दगी

दिनांक-०४/१३/२०१३
भारतमाता हमारी सब की माता है, पर ये माता हमारे साथ भेदभाव करती है, और आगे भी करेगी. मेरी सोच से तो ये सरासर भेदभाव ही है.
उसने उस पर मर मिटने का अधिकार सिर्फ अपने कुछ बच्चों को ही दिया है, और मौका तो सिर्फ गिने चुने को....
उन गिने चुने लोगो को हम सेना के जवान कहते है. उसने हमारे लिए भी बहुत से काम छोड़ा है, पर सबसे महत्वपूर्ण काम उन चंद बच्चों को दे कर उसने बहुमत को नाराज़ कर दिया.
पर ये सब के बावजूद थोड़ी समझदारी दिखाते हुए हमें ये सोचना चाहिए वो काबिलियत सिर्फ उन लोगो में ही होगी, जो किसी पर मर मिटने के बावजूद ये नही सोचते की क्या किसी को पता भी चलेगा की उसके हिफ़ाजत के लिए किसी ने अपनी जान खोई है, उन महापुरुषों को उनके जाने के बाद अपने परिवार के लिए किसी विशेष दर्जे का भी स्वार्थ नही है, और हम तो किसी को पानी भी पिलाने के बाद अहसान जताते है, शायद ये बात उस माँ को पता था की हमारी औकात इतनी है ही नही की हम ऐसा महान कम कर सके..
आज घर में पिताजी न हो तो घर की धड़कन रुक जाती है, और उन परिवारों में पिताजी कुम्भ के मेले के समान कभी-कभी आते है और वो कब चले जायेंगे ये भी किसी नही पता होता है.
और हम.. जो हमारे लिए जान देने के लिए आतुर है, उसके लिए एक शब्द कहने या उसको एक सलामी के लिए हम कितना सोचते है और उसके बाद भी हमारा अभिमान बिच में आ जाता है.
कभी कोई जवान की मृत्यु हो जाये तो हम तो उनका नाम जानने की कोशिश भी नही करते.
माना की हमारे परिवारों में परेशानिया कम नही है पर कम से कम उनका सामना करने के लिए हमारे पास कोई पिता, पति या भाई तो है पर वो घर जहाँ परेशानिया तो है पर उनका सामना करने के लिए कोई पिता, पति या भाई नही है, क्योकि वो अपने परिवार की परेशानियों को हल करने से पहले, हमारे परिवार पर आने वाली परेशानियों को रोक रहे हैं.
और हम तो उन जवानों को शुक्रिया अदा करने की काबिलियत से भी कोसों दूर है, पर हाँ हम उन शहीदों के परिवारों के लिए अपने दिल-दिमाग में इज्ज़त रख के उनको आदरांजलि दे सकते है.
आज मुझे इस बात का ध्यान रखना है की भले सरकार उन परिवारों को विशेष दर्जा न दे पर मुझे अपने दिल, दिमाग और व्यवहार में उनको हमेशा विशेष दर्जा देना है.