कुछ बातें

दिनांक-०४/०९/२०१३
  • माँ पिताजी के लिए समय को कभी बहाना मत बनाओ, क्योंकि वे तुम्हारे माता-पिता हैं!!!! इससे ज्यादा और क्या हो सकता है.
  • बच्चों के साथ इस तरह पेश आओ जिससे वो तुम्हारा साथ चाहें. उनसे दोस्ती करो, और साथ ही साथ उनके मन में एक आदर भाव बना रहे इसका भी ख्याल रखो.
  • बच्चों को टोको मगर प्यार से, और हाँ कभी किसी तीसरे व्यक्ति के सामने नही.
  • आजकल के बच्चों में अहं बहुत ज्यादा है, पर उनके अभिमान को मिटाओ मत बस उसे स्वाभिमान बना दो.
  • बच्चों को आपका साथ जेल नही लगना चाहिए.
  • जिन्दगी में यदि आप किसी समय खाली भी हो, तो उस समय अपने घर में मत पड़े रहो, इससे आपकी इज्ज़त कम हो जाती है.
  • घरवालो, बच्चों,(माता-पिता और वडीलो के अलावा) को समय दो, पर समय अपने हिसाब से तय करो.
  • माता-पिता, वडीलो तथा गुरुजनों के लिए कभी समय मत देखो.
  • किसी को भी इतना मत टोको की तुम्हारी टोक का असर ख़त्म हो जाये.