फिर हमने कारम पोड़ी में नाश्ता किया। फिर हम सब सिद्धि विनायक में बड़ा और इडली खाने गए। वहां जयश्री ने हम सबको फिल्म देखने के लिए मनाया। मुझे ही फिल्म देखने का बहुत मन था। आखिरकार, हम सब जोरा मॉल में फिल्म देखने गए। हमने रजनीकांत की फिल्म "कुली द पॉवरहाउस" देखी। फिल्म बहुत ही शानदार थी।
फिल्म देखकर हम सब बहुत खुश हुए। फिर हमने asian bistro में खाना खाने का प्लान बनाया रस्ते में fruleta से mud पेस्ट्री लिए पर asian bistro में एक अजीब सी vibe थी और उसी building में Veggies था तो हमने वहां Schezwan noodles pizza aur panir chili खाए Schezwan noodles शानदार था। खाना खाने के बाद, हम सब घर के लिए निकल गए। कल का दिन बहुत ही यादगार रहा। हमने खूब मस्ती की और बहुत हँसी-मजाक किया। सिद्धि को तो हमने बहुत चिढ़ाया। यह दिन हमेशा मेरे दिल में रहेगा।
एक बात और सिद्धि एक बार हमसे नाराज हो गई थी हमने कुछ ऐसा चिढ़ा दिया था कि वो उसे अच्छा नहीं लगा पर यदि वो उसी समय हमको बोलती तो शायद ज्यादा अच्छा लगता पर बाद में उससे बात हुई, उस विषय को हम कैजुअल करना चाहते थे इसलिए हमने हंसी मजाक कर दिया पर वो विषय उसके लिए संजीदगी वाला था।
हम मुद्दे को कैजुअल करके उसकी यादों से निकाल देना चाहते थे पर अब आगे कोशिश करना है कि कैसे इन मुद्दों से ऊपर उठ कर हम ऐसे ही मजेदार दिन के ब्लॉग अपने पेज में जोड़े
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें